Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्को कोआर्डिनेशन की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण व नशा मुक्ति के सम्बंध में प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय नार्को कोआर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नशे के प्रति छात्रों को जागरूक किए जाने हेतु अपर जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्ययोजना बनाकर माह जुलाई से प्रत्येक माह में जनपद के एक-चौथाई विद्यालयों में भाषण, निबंध, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन व प्रार्थना स्थल पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाये जाने के लिए कहा है।

Prayagraj News: District level narco coordination meeting concluded under the chairmanship of District Magistrate

 जिलाधिकारी ने आगामी नार्को कोआर्डिनेशन की बैठक में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को उपस्थित रहने व कालेजों में नशा मुक्ति के सम्बंध में जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वरूपरानी मेडिकल कालेज में स्थापित 10 बेड के डिएडिक्शन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि व्यसनियों की काउंसलिंग किए जाने एवं साथ-साथ भर्ती कर भी इलाज किया जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों से अपनी तहसीलों में अधिकारियों व लेखपालों के माध्यम से लगातार चेकिंग व मादक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के सम्बंध में जन-जागरूकता अभियान चलाते रहने के लिए कहा है, जिससे कि कोई व्यक्ति मादक पदार्थों का दुरूपयोग व खेती न करें। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर से ड्रग मूवमेंट, सेंसिटिव रूट की जानकारी व उपयोग की सूचना को पुलिस विभाग से साझा करने के लिए कहा है। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को नशे के रूप में प्रयुक्त की जा सकने वाली सभी दवाईयों की सूची प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराये जाने के साथ मेडिकल स्टोर पर ऐसी दवाओं की बिक्री का रिकार्ड रजिस्टर बनाये जाने व डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना प्रतिबंधित मादक पदार्थ, इंजेक्शन, सिरप की बिक्री न होने पाये, यह सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के प्रति जागरूकता हेतु अभियान चलाये जाने व ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली प्रत्येक बैठक में इसके दुष्परिणामों के बारे में चर्चा किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब को बनाने व बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु लगातार छापेमारी की कार्यवाही करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को अपने संस्थाओं में नशे के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए कहा है।

Prayagraj News: District level narco coordination meeting concluded under the chairmanship of District Magistrate

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, डीसीपी श्री अभिषेक भारती सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स