Bihar News-पढ़ लिखकर युवा कृषि की ओर आकर्षित हो तो यह उनके लिए नौकरी से बेहतर विकल्प होगा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन बसरा के परिसर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा वैशाली के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय खरीफ महा अभियान 2024 अंतर्गत खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसका उद्घाटन दीप जलाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिमा कुमारी, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, बीएओ राजेश्वर राम, आत्मा अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि कुमार सौरभ, नथुनी प्रसाद सिंह, राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, किसान राम एकवाल सिह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिमा कुमारी को बुके देकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड कृषि कर्मियों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्य क्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. 70% लोग कृषि पर आश्रित है. आज के युवा पढ लिखकर नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे युवाओं को यदि कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती के लिए दूसरे राज्यों में ले जाकर प्रशिक्षित किया जाए और वह अपने यहां आकर अच्छी खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त करें तो यह नौकरी से उनके लिए बेहतर विकल्प होगा. तथा खेती की ओर युवाओं का रूझान होगा. वहीं उन्होंने मोटा अनाज रागी, चना, कोदो बाजरा, संवाद, ज्वार, कंगनी आदि खेती के लिए प्रचार प्रचार करने तथा लोगों को मोटा अनाज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. वहीं प्रखंड क्षेत्र में घाघरा नदी उराही पर जोर दिया गया ताकि किसान के लिए सिंचाई का वह साघन बन सके. वही कृषी विभाग द्वारा सभी कृषि योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषक उससे फायदा उठा सके।
बीएओ राजेश्वर राम एवं कृषि समन्वयक सुबोध कुमार द्वारा किसानों को धान के हाइब्रिड बीज उपलब्ध होने की बात कही. किसान ऑनलाइन का इसे प्राप्त कर सकते हैं .वहीं सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई .वहीं उन्होंने किसानों को बताया गया कि विभिन्न तरह के बीज अनुदानित दर पर कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिसे किसान ऑनलाइन कर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं किसानों की विभिन्न समस्याओं को भी विधायक महोदय ने सुना. जिसमें अनेक किसान उपेंद्र राय ,राम इकबाल सिंह, राम नरेश सिंह, जगन्नाथ सिंह, सुमंत कुमार आदि ने बताया कि किसान अपनी फसल उगाते हैं लेकिन सरकार उसकी दर तय करती है यह कहीं से भी सही नहीं है. किसान करी मेहनत खर्च कर फसल उगाते हैं और उसे बिचौलिए होने दो पौने दाम पर खरीद लेते हैं. उसके लिए कोई सरकार बाजार नहीं बनाया गया है .वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों से बिहार कृषि एप डाउनलोड करने की बात कही. जिससे किसानों को सारी जानकारी एप के माध्यम से मिलेगी. जिसमें उन्हें अपना मोबाइल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
मौके पर प्रखंड के विभिन्न कृषि कर्मियों में कृष्ण मोहन सिंह, रौनी कुमार, सुबोध कुमार, नितेश कुमार ,रामदयाल राय ,मुकेश कुमार राय, सोनी कुमारी सहित सभी कृषि सलाहकार एवं प्रखंड कृषि समन्वयक तथा अनेक महिला पुरूष किसान उपस्थित हुए.