संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी और डीटीओ को दिया निदेश, अविलंब भुगतान कर
हाजीपुर,31 मई, 2024
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव में व्यय और इसके भुगतान की समीक्षा बैठक की। इसके तुरत बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने उप निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव में सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी द्वारा किए गए व्यय का अविलंब भुगतान करें, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े

उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि चुनाव प्रक्रिया में हुए सभी प्रकार के व्यय के विपत्र को पारित कर सभी एजेंसियों को ससमय भुगतान करें।

उन्होंने कहा कि ससमय भुगतान होने पर उसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिलता है। समय से भुगतान करने पर वाहन के धर पकड़ की जरूरत नहीं होती, बल्कि लोग स्वेच्छा से चुनाव कार्य में अपना वाहन उपलब्ध करा देते हैं।
समाहरणालय में हुई बैठक में एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।