Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News आलेख संग्रह “फिकरो नजर” का हुआ भव्य लोकार्पण।

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के बड़ी मस्जिद स्थित,मदरसा इस्लामिया के सभागार में, स्वर्गीय सगीर हैदर की लिखी हुई आलेख संग्रह “फिकरो नजर” का भव्य लोकार्पण का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति अदीब,शायर,शुभचिंतक, ईस्टमित्र,सगे संबंधी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। अदब इस्लामी हिंद बेतिया शाखा के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

Grand launch of Bihar News article collection "Fikro Nazar".

इस मौके पर सचिव,फहीम हैदर नदवी व अध्यक्ष, डॉक्टर कमरुज्जमा कमर ने महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में,मुजीब उल हक,अब्दुल खैर निशतर, जफर इमाम कादरी,सैयद शहाबुद्दीनअहमद,डॉ जाकिर हुसैन जाकिर,डॉ आरआजम, मोहम्मदअलाउद्दीन,इत्तेखार अहमद वसी साहब,अख्तर हुसैन अख्तर , अब्दुल मजीद खान एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Grand launch of Bihar News article collection "Fikro Nazar".

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स