Breaking Newsबिहार

Bihar News-हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र मे भयमुक्त, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 58 कंपनी विशेष बल प्रतिनियुक्त

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दिनांक 20 मई को होने वाले हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 58 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स हाजीपुर आ चुकी है। इन बलों की प्रतिनियुक्ति हाजीपुर, महनार, राघोपुर, राजापाकर, लालगंज तथा महुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।

Bihar News-58 company special forces deputed for fear-free, free and fair elections in Hajipur Lok Sabha constituency.
इन बलों के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के द्वारा विभिन्न कंपनियों के कमांडेंट व वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। बल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपका काम मतदान केंद्र पर विधि व्यवस्था कायम रखना है। मतदान दल को ईवीएम प्राप्त हो जाने के उपरांत रास्ते में दल को कहीं नहीं रुकना है। सीधे बूथ पर जाना है। अगर किसी प्रकार की असुविधा हो तो अविलंब वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देनी है। 20 मई को भयमुक्त, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना है। मतदान के पश्चात वापसी में आर.एन. कॉलेज, हाजीपुर स्थित वज्र गृह में इवीएम को जमा करना है।

Bihar News-58 company special forces deputed for fear-free, free and fair elections in Hajipur Lok Sabha constituency.

बैठक में अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स