Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज अष्टयाम यज्ञ के लिए चेचर घाट से 251कन्या ने जल भरी कलश लेकर बिदुपुर स्टेशन बरांटी पंचायत भवन पर पहुचा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर स्टेशन बरांटी । आज दिनांक 02/02/2024 बरांटी ओपी थाना अंतर्गत बरांटी पंचायत भवन पर 24 घंटे अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया है।अष्टयाम यज्ञ कर्ता उमेश राय,हरेन्द्र सिह,वैधनाथ साह,बिरेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण सदस्य मौजूद रहे।अष्याम यज्ञ का सुबोध मिश्र र ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया है।बरांटी पंचायत भवन पर काफी संख्या मे महिलाएं एवं पुरूष यज्ञ देखने के लिए आये है।

वैदिक मंत्रोच्चारण, पवित्र स्लोको एवं मंगल उदघोषो से पूरि क्षेत्र गूज रहा है।वही यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की देर शाम तक भीड़ उमड़ रही है।और साथ ही आज हनुमानजी का नये मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया है।आर्चाय सुबोध मिश्रा जी ने भगवान श्री राम की कथा कहकर लोगो को मन खुश किये।

Bihar News-आज अष्टयाम यज्ञ के लिए चेचर घाट से 251कन्या ने जल भरी कलश लेकर बिदुपुर स्टेशन बरांटी पंचायत भवन पर पहुचा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स