Breaking Newsबिहार

Bihar News-शिव ,राम ,कृष्ण सनातन धर्म की पहचान हैं : मौनी बाबा 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
सोनपुर में 25 फरवरी से 5 मार्च 24 तक नौ दिवसीय होंगे हरिहरनात्मक महायज्ञ

सोनपुर । राम सिर्फ एक नाम नहीं है। राम हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत हैं।शिव व राम सनातन धर्म की पहचान हैं। राम व कृष्ण हमारे आईना है । शिव आदि अनंत है। हरिहर क्षेत्र की भूमि के कंकड़-कंकड़ में शंकर विराजमान है।

Bihar News-Shiva, Ram, Krishna are the identity of Sanatan Dharma: Mouni Baba
उक्त बातें लोक सेवा आश्रम सोनपुर के व्यवस्थापक सह संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि 25 फरवरी से 5 मार्च 24 तक चलने वाले हरिहरनात्मक महायज्ञ के संरक्षक मौनी बाबा से विशेष मुलाकात में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि हरिहर क्षेत्र की भूमि में कंकड़- कंकड़ में शंकर विराजमान है । यहां चारों दिशाओं में देवी- देवताओं का वास है । हरिहरनात्मक महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । इस महायज्ञ में राज्य ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश के साधु संत महात्माओं के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त गण इस हरिहरनात्मक महायज्ञ में शामिल होकर हरि -हर की कृपा प्राप्त करेंगे । हरिहरात्मक महायज्ञ के सभी कार्यों के कर्ताधर्ता बाबा हरिहरनाथ अध्यक्ष के रूप में है । उन्होंने यह भी कहा कि राम सिर्फ एक नाम नहीं है। राम हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत हैं।राम सनातन धर्म की पहचान हैं। राम व कृष्ण हमारे आईना है । शिव आदि अनंत है । संसार माया से ओत-प्रोत है।समर्पित अनुराग से परमात्मा की प्राप्ति होगी । शरीर जीवात्मा में निवास करने वाला मकान है।भक्ति में शक्ति है। भजन कीर्तन सत्संग सुनने वाले अपने जवानी को जीत लेंगे।शिक्षा व शक्ति दोनों की आज जरूरत है। हर मनुष्य को अपनी औकात में रहनी चाहिए क्योंकि झूठी औकातो से शान नहीं बनती।उन्होने कहा कि विवेक पैदा करने के लिए जगह-जगह भगवान का भजन कीर्तन होनी चाहिए। बच्चों को पठन-पाठन के साथ उन्हें अच्छी संस्कार और सही मार्ग पर चलने के लिए उन्हें प्रेरित करें साथ ही भक्ति की ओर उनका झुकाव करें जिससे शरीर के अंदर छुपी नरकात्मक भाव खत्म हो सके। बच्चों की एक गलती मां-बाप को जिंदगी भर रुलाती है।चरित्रवान बने चरित्रहीन नहीं। मौनी बाबा ने कहा कि महायज्ञ मंडप के मुख्य द्वार पर 20 फीट के बजरंगबली के साथ 51 देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई जा रही है । जो यज्ञ मंडप के चारों ओर प्रतिस्थापित किया जाएगा जिसमें समुद्र में विश्राममुद्रा में शेषनाग पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी, भगवान शिव ,मां दुर्गा, मां काली , राम लक्ष्मण चारो भाई सहित माता सीता अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है । सभी मूर्तियों को 23 फरवरी तक पूरी तरह से तैयार कर यज्ञ पवित्र स्थान पर रखा जायेगा। 25 फरवरी को कलश यात्रा निकल जाएगी । नगर क्षेत्र के हर चौक चौराहा सड़क मार्ग पर महावीर झंडा की पतखा लगाएं जा रहे हैं।

Bihar News-Shiva, Ram, Krishna are the identity of Sanatan Dharma: Mouni Baba

इस महायज्ञ की तैयारी के लिए सभी भक्तगण व मूर्तिकार दिन रात तैयारी में जुटे हुए हैं। हरिहर क्षेत्र की भूमि पर समय-समय पर एक से बढ़कर यज्ञ होता रहा है और आज भी हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स