Bihar News-भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने सबलपुर गांव का किया भ्रमण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सबलपुर कचहरी बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र के तोड़ने के बाद अब तक निर्माण नही होने से मरीज हो रहे परेशान ,पूर्व मंत्री से ग्रामीणों ने की शिकायत
सोनपुर । भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत सोनपुर के सबलपुर मध्यवर्ती में पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह का रविवार को आगमन होने के बाद श्री सिंह ने सबसे पहले राहर दियारा चौक पर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया। उसके बाद मंत्री ने दुःख हरनी माता मँदिर पहुँच माता से आशीर्वाद प्राप्त कर सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के लिए प्रस्थान किए। स्वागत करनेवालों मे मुख्य रूप से समाजसेवी लालबाबु पटेल, शंभु शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता रहे।
मध्यवर्ती पंचायत में श्री सिंह ने केंद्र सरकार के विकासनात्मक कार्यो को गिनाते हुए बूथ कमिटी पर चर्चा किया। ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि सबलपुर कचहरी बाजार पर चारो पंचायत का एक पुराना हॉस्पिटल था उसे तोड़ दिया गया और अभी तक हॉस्पिटल का निर्माण नही कराया जा सका है। उस पर मंत्री ने जिला से संबंधित अधिकारियों से बात कर जायजा लिया। मंत्री ने आगे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा की सभी अधिकारियों से बात हुई है हॉस्पिटल मे जल्द से जल्द काम होगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, सरपंच दिलीप शर्मा, उमेश शर्मा, धर्मनाथ शर्मा आदि रहे मौजूद । वही दूसरी ओर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में सोनपुर नगर मंडल के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष राहुल सोलंकी सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के घर-घर में जाकर उन्हें मत के अधिकार और केंद्र सरकार के किए गए कार्य को जनकारी देते हुए राहुल सौलंकी ने ग्रामीणों के बीच कहा कि जब से केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से अब तक गांव से लेकर शहर तक बेहतर विकास हुआ है जिंससे समाज के हर तबके के मौजूद लोगों को लाभ हो रहा है।
सभी ने कहां कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासशील भारत का सपना होगा।