अम्बेडकर नगर न्यूज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्न

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जन हितकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है ।
उक्त बातें ग्राम पंचायत सहाबुद्दीनपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व जिला उपध्यक्ष दिनेश पांडेय ने कही। आपको बता दें कि सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन। ग्राम प्रधान लाली देवी की अध्यक्षता एवं रजनीश तिवारी, सहायक अध्यापक संजय कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। इस मौके पर कृषि विभाग से मनोज कुमार सिंह, अरूण कुमार गुप्ता, समाज कल्याण विभाग से सहायक विकास अधिकारी चंद्रभूषण राव, सिंचाई विभाग से अवर अभियंता लघु सिंचाई एसएफ अशरफ, उद्योग सेवा एवं व्यवसाय विभाग से पीडी राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्रनाथ सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अनूप कुमार मिश्र, कोटेदार सुनील कुमार कन्नौजिया, आशा बहन, एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत में भव्य आयोजन के लिए मुख्य अतिथि एवं खण्ड विकास अधिकारी ने रजनीश तिवारी एवं प्रधान प्रतिनिधि टिंकू उर्फ अश्वनी तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आप लोग बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम में शामिल विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में योजनाओं का लाभ उठा रहे। ग्रामीणों को पीएम किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय, पेंशन योजना आदि उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या प्रमिला वर्मा शिक्षक दिनेश कुमार मौर्य, अजय कुमार पाण्डे, उमेश सिंह, संजय कुमार ने विद्यालय से चयनित 26 बच्चों को मुख्य अतिथि एवं खण्ड विकास अधिकारी के हाथों निपुण प्रमाण पत्र वितरित कराया। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में अश्वनी कुमार तिवारी टिंकू, ग्रामीण लाभार्थी शंभूनाथ तिवारी, पवन कुमार तिवारी, कपिलदेव तिवारी, संजय तिवारी, रमेश कुमार, निर्मला आदि सैकड़ो ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।