Prayagraj News :मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पीठ/शिविर का आयोजन जिला पंचायत सभागार में 22 दिसम्बर को

रिपोर्ट विजय कुमार
मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार श्री कल्पेन्द्र परमार द्वारा जनपद के चाका विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण किया गया एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक कर दिनाॅक 22-12-2023 को होने वाले मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पीठ/शिविर की आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
प्रीति भारद्वाज दलाल, मा0 सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में 22-12-2023 को जिला पंचायत सभागार में पीठ की बैठक एवं शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के आधार कार्ड, बनवाने, बैक खाता खुलवाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, स्वास्थ्य जाॅच एवं योजनाओं से लाभ दिलाने सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी तथा बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं की सुनवाई एवं उसका निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी।
अतः बच्चों की योजनाओं से लाभ दिये जाने तथा उनके अधिकारों के संरक्षण के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं।