Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली विधायक के प्रयास से वैशाली प्रखंड को मिला 2×10 mva पावर सब स्टेशन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
आज दिनांक 1 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वा रा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड एवं अनुशंगी कंपनियों के स्थापना दिवस के 11वें वर्षगांठ के अवसर पर ऊर्जा पर प्रक्षेत्र की कुल 13934.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ/ लोकार्पण/ उद्घाटन किया गया।इन योजनाओं में वैशाली जिला के लिए वैशाली ग्रिड के बगल में 2×10 एमभीये शक्ति उपकेंद्र का शिलान्यास भी शामिल था।

Bihar News-Vaishali block got 2x10 mva power sub station due to the efforts of Vaishali MLA.इस पूरी प्रक्रिया का प्रसारण ऑन ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसके लिए वैशाली समाहरणालय स्थित एनआईसी में इसको दिखाने की व्यवस्था कराई गई थी। यहां पर माननीय विधायक वैशाली श्री सिद्धार्थ पटेल, माननीय सांसद हाजीपुर के जिला प्रतिनिधि,उप विकास आयुक्त वैशाली,कार्यपालक अभियंता विद्युत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Bihar News-Vaishali block got 2x10 mva power sub station due to the efforts of Vaishali MLA.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स