Breaking Newsबिहार

Bihar News-88 मरीजों को एक साथ मिले निक्षय मित्र

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।वैशाली जिला को टीवी मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी के पहल पर टीवी के मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल कराई जा रही है। इसी क्रम में आज वैशाली समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में 88 मरीजों को ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के द्वारा गोद लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी मरीजों को फूड पैकेट्स दिया गया जिसमें रोग रोधी क्षमता बढ़ाने वाले उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे-राजमा सोयाबीन दाल चावल बादाम मूंग चना इत्यादि शामिल थे। अभी तक जिला में 1100 टीवी मरीजों को गोद लिया गया है।

Bihar News-88 patients met Nikshay Mitra together
वर्तमान में लगभग 2800 और मरीज हैं जिन्हें गोद लिया जाना है। जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सोसाइटी के लोगों को भी आगे आकर टीवी मरीजों को गोद लेकर वैशाली जिला को टीवी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गई है।

Bihar News-88 patients met Nikshay Mitra together
इस अवसर पर सभाकक्ष में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर सीताराम सिंह, डीपीओ अखिलेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स