मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिले की सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के ईओ व बीडीओ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज पाये जाने पर स्थिति को नियंत्रित करने की कार्य योजना बनायें। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम सचिव प्रति ग्राम पंचायत से वंचित व पात्र व्यक्तियों के कम से कम 15 राशन कार्ड ऑनलाइन करायें तथा पूर्ति निरीक्षक प्रतिदिन 15 राशन कार्ड बनवायें।

तहसील परिसर में हुई बैठक में एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने बीडीओ भरथना राजेश कुमार,बीडीओ महेवा सतीश कुमार पाण्डेय से कहा कि प्रत्येक ग्राम सचिव को निर्देशित करें कि वह अपनी प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 15 वंचित व पात्र लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन कराएं। इसके साथ ही नपा ईओ राम आसरे कमल व लखना बकेवर के ईओ से भी प्रत्येक वार्ड से वंचित पात्रों के राशन कार्ड आनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक ललित कुमार, विवेक कुमार को कम से कम प्रतिदिन 15 राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में तहसीलदार गजराज सिंह यादव, नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव, सीओ आलोक प्रसाद,वीरेन्द्र सिंह यादव,रामजी भदौरिया मौजूद रहे।