Bihar News-राजापाकर– राजापाकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशवाहा चौक परिसर स्थित कमेटी हॉल परिसर में बैठक आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर। अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न विश्वकर्मा ने किया एवं संचालन भीम कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला से आए संगठन के पदाधिकारी में डॉक्टर राजीव वर्मा, सुरेश सहनी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सहनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कपूरी ठाकुर द्वारा अति पिछड़े को आरक्षण दिया गया। फिर भी उसकी हकमरी की जा रही है।
जातिगत गणना में अति पिछड़ा समाज की संख्या को कम दिखाया गया है ।जबकि उनकी संख्या 36 परसेंट से ज्यादा है। बैठक में अति पिछड़ा समाज को जातिगत जनगणना में कम दिखाई जाने पर लोगों ने सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। वहीं बैठक में केंद्र सरकार से रोहिणी आयोग के रिपोर्ट को शीघ्र लागू करने की मांग की गई ।बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा अति पिछरा समाज के संगठन को मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में सर्व समिति से अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें प्रखंड संरक्षक भीम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा, उपाध्यक्ष विश्वनाथ साह, ब्रह्मदेव पंडित, विमल ठाकुर, रामजी साह, प्रखंड सचिव गोवर्धन ठाकुर, लक्ष्मण गुप्ता, राजू मालाकार, चंद्रकेत कुमार ,प्रखंड महासचिव नरेश गुप्ता, सुधीर भगत ,प्रखंड संगठन सचिव हरेंद्र ठाकुर ,भूषण ठाकुर, प्रखंड मीडिया प्रभारी सह प्रखंड प्रवक्ता मंन्टु शर्मा, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर पंडित, संतोष ठाकुर, रामजी साह, शंभू नाथ साह ,सुनील ठाकुर आदि चुने गए।