संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/ बिदुपुर।शिव मन्दिर उफरौल बिदुपुर के प्रांगण में आयोजित दुर्गा पूजा में छः दिवसीय रामलीला सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयुक्त रूप से भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह, सहदुल्लहपुर धोबौली पंचायत मुखिया धर्मशिला देवी, सरपंच निर्मला देवी,पैक्स अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, बाकरपुर मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए।
भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि शिव मन्दिर उफरौल ककरहटा, बिदुपुर में पिछले चालीस वर्षों से अधिक समय से दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है एवं प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ अलग-अलग जगहों के कलाकार अपनी अतुलनीय कला का प्रदर्शन करते रहें है।इस वर्ष दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विद्यापति धाम मिथिलांचल के कलाकारों द्वारा रामलीला की भव्य प्रस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर बाकरपुर मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन ने रामलीला की महिमा का विस्तृत जानकारी लोगों को दी। मुखिया धर्मशिला देवी एवं सरपंच निर्मला देवी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शिव मन्दिर उफरौल के समृद्ध गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए।
सभी श्रद्धालुओं से शांति पूर्वक नवरात्रि का त्योहार मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ई रंजीत सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक चन्द्रिका सिंह, विकास प्रसाद यादव, सुनील सिंह, विकास कुमार सिंह, हरिनारायण सिंह, उमेश सिंह, संतोष कुमार यादव, शंभू सिंह, संदीप कुमार, घनश्याम सिंह एवं पुजा कर्ता घुनटुन सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।