संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जैतपुर के नाहटौली गावँ निवासी युवक मंगलवार शाम परीक्षा देने के लिए घर से कुरुक्षेत्र हरियाणा के लिए निकला था। देर रात परिजनों की युवक से फोन पर बात हुई तो उसने बताया था कि वह हरियाणा पहुंचने वाला है लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद जा रहा है। परिजन अनहोनी को लेकर आशंकित हैं।उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक नाहटौली गावँ निवासी अजीत पुत्र अर्जुन सिंह मंगलवार शाम को घर से इयोन डिजिटल जोन अकेडमी कुरुक्षेत्र हरियाणा में परीक्षा देने के लिए निकला था देर रात उसने परिजनों को फोन कर हरियाणा के नजदीक पहुँचने की सूचना दी थी। सुबह फिर परिजनों ने उससे फोन लगाकर बात करने की कोशिश की तो उसका नम्बर बन्द आया। जिसके बाद परिजनों ने कई बार उसके नंबर पर फोन लगाया लेकिन नम्बर नही लगा जिस पर परिजनों ने अपने रिश्तेदारियों व परिचितों को फोन कर युवक के बारे में जानकारी प्राप्त की तो युवक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली जिस पर परिजन अनहोनी को लेकर आशंकित हैं।

शनिवार को युवक के पिता ने थाना जैतपुर में गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से युवक को खोजने की गुहार लगाई है।