Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चंपारण के बगहा को पूर्ण जिले का दर्जा देने की मांग का किया समर्थन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिमी चंपारण: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बगहा अनुमंडल को पूर्ण जिले का दर्जा देने की मांग का समर्थन किया है। बिहार के कई हिस्सों में अनुमंडल को जिले का दर्जा देने की मांग होती रही है और बगहा को जिले का दर्जा देने का मांग बिल्कुल जायज है। जिला बनाने की मांग बहुत दिनों से हो रही है और ये मांग वहां के स्थानीय लोगों की है। नीतीश कुमार को दोषी ठहराते हुए प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने बगहा को पुलिस जिले का दर्जा तो दे दिया लेकिन अपनी मनमर्जी के कारण बगहा को पूर्ण जिले का दर्जा अभी तक नहीं दिया।Bihar News Prashant Kishor supports the demand for full district status to Bagaha in West Champaran

विदित हो कि वर्ष 1996 में नरकटिया दोन नरसंहार के बाद तत्कालीन सरकार ने पुलिस जिले का दर्जा दिया था। बगहा अनुमंडल का दायरा कुल 2400 वर्ग किलोमीटर में फैला है, इसमें दो नगर परिषद क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं। जिला मुख्यालय से बगहा की दूरी 65 किलोमीटर होने के कारण क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के साथ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।Bihar News Prashant Kishor supports the demand for full district status to Bagaha in West Champaran

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स