Etawah News: The young man who went to bath drowned in the canal
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/इकदिल : थाना क्षेत्र के कांकरपुर नहर पुल के पास नहर में नहाते समय युवक डूब गया। जब तक उसको निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गांव अड्डा हाड़ोली के रहने वाले छोटे लाल दूधिया का बेटा नागेश 19 वर्ष मंगलवार दोपहर बाद गर्मी के चक्कर में अपने भाई तथा दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया था। सभी लोग नहर में नहाने लगे तब युवक ने अपनी बाइक नहर किनारे खड़ी करके उसमें रस्सी बांध कर अपनी कमर में बांध कर नहर में नहाने लगा किसी तरह बाइक से रस्सी खुल गई और युवक तेज बहाब के चलते नहर में डूब गया। साथ के साथियों व राहगीरों ने कूदकर जैसे तैसे बड़ी मस्कत से डूबे हुए युवक को ढूंढ कर बाहर निकाला गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल भेजा। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक तीन भाई थे जिसमें नागेश घर का छोटा बेटा था। मृतक के भाई आशुतोष ने बताया कि सभी लोग नहा रहे थे। भाई रस्सी बांध कर नहा रहा था। तभी डूब गया।
