Etawah News: Youth commits suicide by shooting due to family discord
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के अशोक नगर के निवासी सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी व्यापारी के पुत्र निखिल यादव उर्फ़ ऋषि ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हो पा रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पत्नी से अनबन के चलते आत्महत्या की वारदात को निखिल ने अंजाम दिया है। निखिल की शादी इसी साल 20 मई को मैनपुरी जिले के किशनी स्थित पहाड़पुरा गांव की रहने वाली युवती से हुई थी।
गोली मारकर आत्महत्या की घटना के बाद परिजन पहले निजी नर्सिंग होम निखिल को लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर आया गया। इसी बीच पुलिस अधिकारियों को अस्पताल से इस घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद जिला अस्पताल में फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे, जो पूरे मसले को लेकर जांच करने में जुटे हैं।ऐसा बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले मरने वाले ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात की है जिसके बाद गोली मारकर जान दी है। मृतक के भाई ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर पर कोई लाइसेंसी हथियार नहीं है। यह गैरकानूनी हथियार कहां से लाया गया है इस बात की उसे कोई जानकारी नहीं है।
एसपी सिटी कपिल देव सिंह का कहना है कि आत्महत्या करने वाला युवक कहां से अवैध पिस्टल लेकर के आया इस बात की जांच की जा रही है। आत्महत्या की वजह को लेकर परिवारीजनों की तरफ से कई बातें कही जा रही हैं। एसपी सिटी का कहना है कि इस बात की तस्दीक की जा रही है कि जिस गैरकानूनी हथियार से निखिल ने आत्महत्या की है वो किसकी है।
