Etawah News: Miscreants shot a vegetable trader and looted 25 thousand, the trader's condition critical
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : देर रात निवाड़ीकला लुधयानी मार्ग पर बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को गोली मार कर 25000 की लूट को अंजाम दिया। इकघरा कोठी निवासी हरिश्चंद अपने भतीजे दीपू के साथ रात्रि करीब 9:35 बजे निवाड़ीकला बाजार से सब्जी बेचकर बाइक से घर वापस जा रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवारों ने हरिश्चंद को गोली मारकर 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना अहेरीपुर चौकी आरसीआरडी स्कूल और काली मंदिर के पास की बताई जा रही है। फिलहाल स्पॉट पर कोई खून का निशान नहीं मिला है।
वहीं, पुलिस घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए हरिश्चंद्र को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उधर, पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

