Etawah News: सेना में अफसर बनकर बढ़ाया जिले का मान

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/महेवा : ब्लॉक क्षेत्र महेवा क़े अन्तर्गत ग्राम मुकुटपुर निवासी आशुतोष तोमर ने सेना का अफसर बनकर गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केंद्रीय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल सिकंदराबाद के छात्र रहे आशुतोष तोमर ने 4 साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद 10 जून शनिवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में ऑफिसर्स ट्रैनिंग अकेडिमी गया से स्थाई कमीशन प्राप्त किया। वह जुलाई 2019 में भारतीय थल सेना में चयनित हुए थे।
आशुतोष मूल रूप से इटावा जिले के मुकटपुर गाँव के रहने वाले हैं वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं जो भारतीय सेना में अपनी सेवा देंगे। इनके परदादा स्व. दर्शन सिंह तोमर ने भारतीय सेना में हवलदार के पद पर रहते हुए सेवाएं दी। इनके दादा स्व. रघुराज सिंह तोमर ने भारतीय वायु सेना में वारंट ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दीं थीं। आशुतोष तोमर के पिता शिवराजसिंह तोमर भी भारतीय वायु सेना में वारंट ऑफिसर के रूप में चंडीगढ़ एयर बेस को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, एवं इनकी माता वीना तोमर ग्रहणी हैं, तथा इनके ताऊजी सूबेदार प्रताप सिंह तोमर और चाचा जूनियर वारंट ऑफिसर अजय सिंह तोमर ने भी क्रमश: भारतीय सेना और वायु सेना में अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र गौरव प्राप्त किया है।
लेफ्टिनेंट आशुतोष तोमर अपने गांव मुकटपुर के प्रथम युवा हैं जिन्होंने सेना में स्थाई कमीशन प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अहेरीपुर प्रधान संगीता वर्मा, मुकुटपुर प्रधान लालसिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ विजय प्रताप सिंह सेंगर, महेवा प्रधान कुमुद सिंह, पूर्व प्रचार्य डॉ रामप्रकाश ओझा, समाज सेवी राजू दुबे आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।