Etawah News : बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें, हो सकती है सजा

मनोज कुमार राजौरिया : जिले में व्यापक जनहित व आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 विनिमयमावली के अंतर्गत जिले के संपूर्ण क्षेत्र में व्यापक जनहित व आम जनमानस के स्वास्थ्य को देखते हुए किसी भी व्यक्ति के बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि किसी व्यक्ति के पास मास्क उपलब्ध न हो तो वह अपने पास उपलब्ध सूती कपड़े की रुमाल अथवा गमछे को 3 लेयर में करके उसका उपयोग कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ आदेश व नियमावली के उल्लंघन का मामला बनेगा। जो कि एक दंडनीय अपराध है। ऐसे में किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए मास्क का अथवा उसके उपलब्ध न होने पर सूती कपड़े के रुमाल या फिर गमछे का प्रयोग अनिवार्य किया गया।




