Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: अवैध तमंचा के साथ युवक को दबोचकर भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध असलाह और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा एक युवक के नरहोली पुलिया के पास अवैध तमंचा के साथ वारदात की फिराक में होने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीतेश पुत्र वासुदेव निवासी बाग का पुरा जरार बताया। युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।