Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : मझौलिया थाने की व्यवस्था का खुला पोल, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अभियुक्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

मझौलिया थाना के हाजत से एक अभियुक्त हुआ फरार। अभियुक्त के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पूरा मामला बेतिया जिले के मझौलिया थाने का है। जहां मझौलिया थाने के हाजत से एक अभियुक्त फरार हो गया है। हाजत से फरार अभियुक्त की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौक निवासी मोहम्मद हारून के 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहिद मियां के रूप में की गई है।Bihar News : मझौलिया थाने की व्यवस्था का खुला पोल, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अभियुक्त

मामले में इंस्पेक्टर सह मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सोमवार रात थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव से मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया गया था। जो मंगलवार देर शाम ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया। हाजत से फरार मोहम्मद शहीद के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हाजत में बंद कैदी मोहम्मद शहीद शौच करने के बहाने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया है।मामले में चौकीदार के बयान पर मोहम्मद शहीद के ऊपर एफ आई आर दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।Bihar News : मझौलिया थाने की व्यवस्था का खुला पोल, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अभियुक्त

ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।बता दें कि मोहम्मद शहीद को ग्रामीणों ने उसके प्रेमिका के घर में आपत्तिजनक की स्थिति में पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद मझौलिया पुलिस को सौंप दिया था। मंगलवार दोपहर मोहम्मद शहीद के प्रेमिका के ससुर के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मोहम्मद शहीद को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि मोहम्मद शहीद मंगलवार देर शाम मझौलिया थाने के हाजत से चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया है। जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स