Bihar News : मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मंच मैराथन कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रांत के मंडल घ के बेतिया शाखा ने *मैराथन प्रतियोगिता* का आयोजन किया l
उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों जैसे एजी मिशन संत जेवियर इत्यादि विद्यालयों के लगभग 85 से ज्यादा प्रत्याशियों ने भाग लिया, जिसमें लड़को के लिए 3 ग्रुप एवम लड़कियों के लिए एक ग्रुप में दौड़ करवाई गई, जिसमें सभी प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को ईनाम स्वरूप नए जूते तथा 2nd और 3rd ko सर्टिफिकेट दिया गया, साथ ही सभी पार्टिसिपेंट को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेतिया की महापौर गरिमा देवी सिकारिया एवम वार्ड 17 के पार्षद रोहित सिकरिया जी एवं प्रादेशिक सम्मेलन के उपाध्यक्ष रवि गोयनका जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया ।
जिसमें मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल कुशल झुनझुनवाला पल्लव केसान ,निशांत शर्मा, मोहित झुनझुनवाला, उमंग मोटानी, दीपक केडिया, कृष कुमार, राहुल सर्राफ ,अंकित सिकारिया, यस उदयपुरिया , बालकिशन झुनझुनवाला,तेजस्वी सोमानी, उमंग केजरीवाल ,मोहित सिंघानिया इत्यादि मारवाड़ी युवा मंच के सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया