Bihar News स्टेट बैंक मलाही शाखा डकैती कांड का मास्टरमाइंड शातिर लुटेरा गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मुफस्सिल पुलिस ने बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक मलाही शाखा मैं विगत दिनों हुए डकैती कांड के फरार मास्टरमाइंड सर्वजीत चौधरी उर्फ सतरजीत चौधरी उर्फ अजय चौधरी को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है ।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस ने बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग में पिपरा बाजार स्थित नारायण गेस्ट हाउस के पास वाहन चेकिंग के क्रम में उस समय धर दबोचा जब वह एक बाइक से मोतिहारी की तरफ से आ रहा था और पुलिस को देख कर भागने लगा उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो एक अंतर जिला एवं अंतर राज्य लुटेरे गिरोह का सदस्य बताया जाता है गिरफ्तार अपराधी पर बेतिया एवं बगहा पुलिस जिला तथा मोतिहारी जिला के अलावे रेल थाना मैं लूट एवं डकैती के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं काफी दिनों से पश्चिमी चंपारण एवं पूर्वी चंपारण सहित रेल पुलिस को इसकी तलाश थी ।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर तकनीकी सेल के पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार रजक मनीष शर्मा एवं धनंजय कुमार सिंह आदि शामिल थे