Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता: लखनऊ को हराकर आजमगढ़ बना विजेता

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: जूनियर हाईस्कूल के मैदान पर चल रही स्व जुगराज सिंह भदौरिया स्मृति बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आजमगढ़ की टीम ने 2-1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ को 3-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

Agra News: अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता: लखनऊ को हराकर आजमगढ़ बना विजेता
जूनियर हाईस्कूल के मैदान पर चल रही तीन दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को अंतिम दिन था।अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें आजमगढ़ और लखनऊ ने विपक्षी टीमो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुंची दोनो टीमों में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली और विजेता टीम का फैसला पांचवे व अंतिम सेट में जाकर हुआ।विजेता बनी आजमगढ़ की टीम ने पहले तीन सेटों में 2-1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और रोमांचक बने चौथे व पांचवे सेटों में लखनऊ की टीम को नजदीकी अंतर से हराते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह भदावर व विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की।

Agra News: अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता: लखनऊ को हराकर आजमगढ़ बना विजेताविजेता व उपविजेता टीमों के कप्तान को पूर्व मंत्री ने ट्रॉफी व पुरुस्कार राशि प्रदान की। इस दौरान अजय भदौरिया, कैप्टन रामनरेश कठेरिया, हृदय नारायण शर्मा, रूप किशोर चतुर्वेदी, अविनाश भदौरिया, गौरव भदौरिया, शंकर देव तिवारी, आशुतोष नेहरू, रमेश भदौरिया, मुकेश शर्मा, अरुण दुबे, अलकेन्द्र जादौन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स