Bihar news-सरकारी योजना का कार्य पूरा होने के बाद भी मुखिया द्बारा पैसा नही दिया जा रहा है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर पंचायत के मुखिया इन्दू देवी पति नागेश्वर भगत के द्बारा वार्ड सदस्य के साथ दुबग ई करने का आरोप वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार वार्ड नंबर 2मे कुआं का रिपेयरिंग वार्ड सदस्यो द्बारा किया गया था जिसका एसटीमेंट लगभग 71400 का एसटीमेट था।मै उस एसटीमेंट के द्बारा कुंआ का रिपेयरिंग करा दिया हूं।एक महीना हो गया।लेकिन मुखियां पति नागेश्वर भगत मुझे पैसा नही दे रहा है।बार बार उसके घर पर जाता हूं ।फिर भी मुखियां पति पैसा नही दे रहा है।और उल्टे हमसे दंबगई के तरह बात करता रहता है।मुखिया पति नागेश्वर भगत बिदुपुर प्रखंड मे सचिव के पद पर है।मुखिया पति वार्ड सदस्य सरिता देवी को कहता है कि तुमको जहां जाना है जाओ मुझे किसी भी अधिकारी का डर नही है।मै जे ई को भी कहा लेकिन मेरे बात को नजर अंदाज करते चले गये।मुखिया पति नागेश्वर भगत मेरा पैसा पास नही होने देता है।नागेश्वर भगत यह भी धमकी देता है कि मुख्यमंत्री हो या डिएम साहब किसी पास मेरा शिकायत करो मुझे किसी का डर नहीं है।इस तरह से दंबगई करता है मेरे साथ।मै कमजोर जाति से हूं।वह काफी पैसा वाला व्यक्ति है।मै थक कर मीडिया कुर्मी को बुलाकर मीडिया द्बारा इस मैटर को सरकार से लेकर डिएम साहब को अवगत कराना चाहता हूं।मोटा रकम का काम स्वयं वार्ड मे कराता है।वार्ड सदस्य को योजना के विषय मे कोई जानकारी नहीं देता है।
मुखियां पति तीन पंचायत का सचिव है-मझौली पंचायत, सहदुलहपुर पंचायत, चकठकुरसी पंचायत यानि तीन पंचायत का सचिव है।मै थक हार कर बैठ गया हूं।मुखिया पति नागेश्वर भगत जब हमे पैसा दे।मै अब उसके दरबाजे पर नही जाऊंगा।