अम्बेडकर नगर न्यूज : बाढ़ व स्वास्थ्य वर्तमान समय में देश प्रदेश में भारी वर्षा से नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोग परेशान डा. अविनाश राय

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर
जनपद अंबेडकरनगर के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर मुबारकपुर पिकार प्र.चिकित्साधिकारी राज.होम्योपैथिकचिकित्सालय ।
आपको बता दें कि राज.होम्योपैथिकचिकित्सालय मुबारकपुर पिकार डा.अविनाश राय प्र.चिकित्साधिकारी पद कार्यरत हैं।डा.अविनाश राय ने बताया कि होम्योपैथिक दवा से इलाज कर मरीजों को ठीक किया है। होम्योपैथिक से दवा चला कर से मरीजों की बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।और वही डा.अविनाश राय ने कहा बाढ़ एंव स्वास्थ्य वर्तमान समय में देश एवं प्रदेश में भारी वर्षा एवं नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोग परेशान ।
हमारे देश एवं प्रदेश के बहुत से क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है जिस कारण वहां रह रहे ।आम जनमानस का जीवन अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गया है ,हम सभी जानते हैं कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। हम अपने आसपास कितना भी संसाधन बना लें परंतु इन प्राकृतिक आपदाओं को रोक पाना असंभव है परंतु आपदा में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर हम अपनी चुनौती को काफी कम कर सकते हैं ।बाढ़ के समय एक तरफ जहां हमारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है वही हमारे स्वास्थ्य पर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ता है ऐसे में जहरीले जानवरों से भी मानव जाति को खतरा रहता है। अक्सर सर्पदंश के मरीज देखने को मिलते हैं ऐसे हालत में बिल्कुल भी ना घबराए और पास के अस्पताल से एएसवी की खुराक लेना चाहिए।बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में दूषित जल दूषित भोजन बीमारी का प्रमुख कारण बनता है। जिससे बचने की हेतु हमें हमेशा उबला पानी या क्लोरिनेटेड पानी प्रयोग में लाना चाहिए तथा बासी खाना एवं कटे फल सब्जियों का बिल्कुल प्रयोग नहीं करना चाहिए। बाढ़ का समय कीटाणु एवं विषाणु जनित बीमारियों के लिए स्वर्ण काल कहा जा सकता है इन बीमारियों में टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू, हेपिटाइटिस ,कालरा प्रमुख रूप से है, जिन्हें फैलाने में मच्छरों ,मक्खियों का पूरा योगदान रहता है । मच्छरों से बचाव हेतु हमें अपने आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव के साथ ही साथ पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहन के रखना चाहिए ।और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग कर हम इन बीमारियों से खुद को बचा सकते है ।बीमारी की स्थिति में आस -पास कैंप एवं अस्पतालों से उचित सलाह और सुझाव के साथ दवाओं का प्रयोग करें उपरोक्त बीमारियों में कुछ होम्योपैथिक दवाई जैसे आर्सेनिक एल्बम, ब्रायोनिया, सिनकोना,यूपेटोरियम पर्फोरेटम, रसटाक्सीडेन्ड्रान बहुत ही कारगर सिद्ध होती हैं। जिन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से लक्षणों के आधार पर डॉ की सलाह से प्रयोग कर उचित स्वास्थ्य लाभ शीघ्रता से लिया जा सकता है क्योंकि हमारे आसपास जलभराव की स्थिति रहती है ।ऐसे में घरों में लगे विद्युत यंत्रों के उपयोग की स्थिति में ना होने पर सदा बन्द रखें और अपने आस पास प्रकाश का उचित प्रबंध अवश्य रखें ।