संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत मगरमच्छ के हमले से किसान हुआ जख्मी मामला सेमरा थाना क्षेत्र के पचगांव सरेह कि है घटना खेत से काम कर लौट रहे किसान पर पिछे कि हमला दाहिने पैर के जांघ को लहुलुहान कर दिया

जब मगरमच्छ किसान पर हमला किया तो किसान जोर जोर से चिकने चिल्लाने लगा
खेत में काम करते किसान जब चिल्लाने कि आवाज़ सुने तो वहां आ के देखा की मगरमच्छ किसान पर हमला कर दिया है
किसानों ने लाठी डंडे के सहारे से मगरमच्छ को मारने पीटन लगें
तब जा के किसान को छोड़कर भाग गए
तभी स्थानीय किसानों ने परिजनों को सुचना दी सुचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचे और घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया
अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर तारिक नदीम ने घायल किसान को तुरंत ट्रीटमेंट किया गया
और उन्होंने ने बताया कि घायल किसान कि पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के पचगांव निवासी जोगी मांझी के पुत्र सुनील मांझी के रूप में कि गई

जो मगरमच्छ के हमले से किसान बुरे तरीके से जख्मी कर दिया है
जो ट्रीटमेंट करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया एमजेके रेफ़र किया गया है