संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह में ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने आए लोगों का हिंदू संगठनों ने विरोध कर पुलिस को सूचित किया था
सूचना पर पहुंची पुलिस आधा दर्जन लोगों को थाने ले गई थी जिनमें से तीन महिला एवं एक पुरूष के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । ग्राम समडीह में कल लालबिहारी राजभर पुत्र किशुन के घर सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित हुए थे जहां ईसाई धर्म के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा था । इसकी सूचना रजनीश सिंह पुत्र अरुण सिंह द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना राजेसुलतानपुर की पुलिस ने वहां एकत्रित लोगों से पूछताछ किया और मौके से बायबिल, की किताब क्राश निशान एवं अन्य सामग्री बरामद किया ।
हिन्दू जागरण मंच के युवा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह एवं कार्यकर्ताओं के आरोप पर आधा दर्जन महिला एवं पुरुषों को पुलिस थाने ले गई जिसमें से लालबिहारी राजभर, लालबिहारी की पत्नी ज्ञानमती, कविता राजभर, व नीता राजभर के खिलाफ पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संम्परिवर्तन प्रतिशोध अधिनियम2021 की धारा 3 व 5 (1) मुकदमा अपराध संख्या216/22 दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है।