Bihar news नवलपुर के शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़ साढ़े तीन लाख की लूट

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत मनुआपुल थाना से लगभग 100 गज की दूरी पर योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना के शिक्षक से उनके बाइक की डिक्की तोड़कर साढ़े तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना के पश्चात पीड़ित व्यक्ति अर्जुन शर्मा पिता स्वर्गीय महंत शर्मा ने बताया कि वो उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परयगवा, योगापट्टी में शिक्षक हैं और उनका घर दुधियहवा, नवलपुर ओपी में है। वो बेतिया समय लगभग संध्या 3:30 बजे के करीब हजारीमल धर्मशाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े तीन लाख रूपया निकाल कर मनुआपुल चौक के पास एक होटल में नाश्ता करने रुका था। तभी होटल के बाहर खड़े मेरे बाइक की डिक्की तोड़ कर दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जिसे देखकर हमने शोर भी किया पर वो सभी छावनी के तरफ तेजी से भाग निकलें।
घटना की सूचना के पश्चात कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष रंधीर कुमार भट्ट अपने दल बल के साथ आकर जांच किए। साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है।