Agra News: जैन धर्म अनुयायियों द्वारा मनाया गया मोक्ष कल्याणक दिवस

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा श्री 1008 श्रेयांस नाथ भगवान् का मोक्ष कल्याणक दिवस बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। मंदिर में अनुयायियों द्वारा 11 किलो का लड्डू चढ़ाया गया।
जैन धर्म के अनुसार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन के दिन मुनिराज विष्णु कुमार ने विशाल रूप धारण कर राजा बलि से तीन पग धरती मांगी और तीन पग में ही सारा संसार नाप कर सात सौ मुनियों की रक्षा की एवं राजा को अहिंसा पूर्वक धर्म का स्वरूप समझाया। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन श्रावण सुदी पूर्णिमा थी।विष्णु कुमार मुनि ने सात सौ मुनियों का उपसर्ग दूर किया और उनकी रक्षा की। तभी से जैन धर्म के अनुयायी इस पूर्णिमा को रक्षा पर्व के रूप में मनाते है और एक दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।