Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज़ : योगी  सरकार की योजनाओं को दरकिनार कर मनमानी तरीके से राशन वितरण करते हैं कोटेदार

संवाददाता-विशाल कुमार

महारजगंज आज़मगढ़ महाराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़चोबे में सैकड़ों महिलाओं ने कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । आपको बता दें कि पिछले 3 माह से कोटेदार राशन मनमानी तरीके से वितरण पड़े हैं जिससे ग्रामीणों ने कई बार उपजिलाधिकारी सगड़ी को शिकायती पत्र सौंपा 2 महीने पूर्व उसकी जांच की गई लेकिन उसमें कोटेदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की नहीं गई मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हम लोग जब राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार जाति सूचक गाली और 2 किलो राशन कटौती करते हैं। हम लोगों की सरकार से अपील है कि कोठे की जांच कर कोठे को निरस्त की जाए ।और कोटा समूह के माध्यम से वितरण कराया जाए ।केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लाख दावे कर ले। उसको फेल करने में कोटेदार और उप जिलाधिकारी सप्लाई स्पेक्टर सभी लगे हुए । इस पर जिलाधिकारी कब एक्शन लेते हैं। इस मौके पर रामचरित संजय मोनू पति राम चमेली तारा बंसी राजी सविता सुमन इंद्रावती मुनाजिर दुर्गावती ज्ञानी लाली फीता शांति देवी मनीता किस्मती सरिता चमेली रुमाली मोनिका शीला प्रभावती सरिता कुसुम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स