अम्बेडकर नगर न्यूज थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस कर्मियों के द्वारा क्षेत्र मे गरुण वाहिनी चलाया चेकिंग अभियान
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत उपनिरीक्षक सुखराज सिंह के नेतृत्व में गरुण वाहिनी द्वारा सभी बैंकों एवं चौक चौराहों पर संदिग्ध लोगों, बिना हेल्मेट व तीन सवारियों की चेकिंग अभियान चलाया गया । आपको बता दे कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में राजेसुल्तानपुर, गढ़वल ,पदुम पुर,तेन्दुआई कला, देवरिया बाजार त्रिमुहानी, मखनहाँ आदि स्थानों सैकड़ों लोगों की चेकिंग की गई । उपनिरीक्षक सुखराज सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बारह वाहनों से 38500 रुपये का शमनशुल्क ई चालान से वसूला गया । इस दौरान चेकिंग अभियान के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग चालान से बचने के लिए गली का रास्ता खोजते हुए नजर आए। इस मौके पर कांस्टेबल उमेश यादव, कृष्णचंद यादव, अम्बुज चौरसिया, अनिल यादव,यमुना प्रसाद तिवारी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, धनञ्जय यादव, आनन्द मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।