संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम करौंदी मिश्र निवासी राधेश्याम की गायब हुई मोटरसाइकिल का दस दिन बीतने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका ।बीते 13 मई को राधेश्याम अपनी मोटरसाइकिल UP 45L1627 से अपने मित्र के घर ग्राम तेन्दुआई कला गये हुए थे और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जब अपनी मोटरसाइकिल ढूढ़ने लगे तो वह गायब रही जो काफी खोजबीन के बाद भी नही मिली ।पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी तथा 14 तारीख को थाने पर लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आज तक पुलिस छानबीन करती रही परन्तु मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका।चोरी हो रही मोटरसाइकिल का पता न लगने से लोग दहशत में है और कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को हमेशा भय बना रहता है कि कब और कहाँ से मोटरसाइकिल गायब न हो जाये ।