Lookसंवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा व थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली से बाह आ रहा युवक बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानो ने उसे बेहोश कर उसकी जेब में रखे मोबाइल फोन,30 हजार की नकदी व पर्स लूट लिए।
युवक को बेहोशी की हालत में चालक परिचालक बस अड्डे पर उतार कर चले गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ होश आने पर युवक ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञान सिंह पुत्र रामचरण उम्र 30 वर्ष निवासी पार्वती पुरा थाना बाह 2 दिन पहले गांव से अपनी बहन के शादी के कार्ड बांटने के लिए दिल्ली गया था जहां वह शादी कार्ड बांटने के बाद अपने परिचितों से रुपए लेकर वापस रात्रिकालीन बस से गांव लौट रहा था। रास्ते में जहरखुरानों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और उसकी जेब में रखी 30 हजार की नकदी, मोबाइल और पर्स लूटकर उसे बेहोशी की हालत में गाड़ी में छोड़कर चले गए। वही सुबह बस के बाह पहुंचने पर चालक परिचालक ने युवक को अर्धबेहोशी की हालत में बाह बस स्टैंड पर उतार दिया। युवक के बस स्टैंड पर पड़े होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बेहोश युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी था। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की सूचना दी जिस पर परिजन अस्पताल में पहुँच गए।परिजनों ने बताया कि शनिवार को युवक की बहन की लग्न का कार्यक्रम है। युवक शादी के लिए अपने रिश्तेदार से 30 हजार रुपए उधार लेकर आ रहा था लेकिन घर पहुँचने से पहले ही वह जहरखुरानी का शिकार हो गया।रात्रिकालीन बसों में यह लगातार दूसरे दिन जहर खुरानी की घटना है।
इससे पहले गुरुवार की रात बिरखेपुरा निवासी युवक को भी जहर खुरानों ने बेहोश कर एक लाख की नकदी मोबाइल और पर्स लूट लिए थे।