Prayagraj News :विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयोग में किये गये सभी निजी हल्के एवं भारी वाहनों के वाहन स्वामी अपने वाहनों की अवमुक्ति हेतु बैंक खाते की पासबुक, कैंसिल चेक की छायाप्रति तथा लागबुक क्रमशः नाजिर सदर एवं आरटीओ कार्यालय में 25 अप्रैल तक जमा करें

रिपोर्ट विजय कुमार
अपर जिलाधिकारी(ना0आ0)/प्रभारी अधिकारी, यातायात श्री जे0पी0 सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयोग में किये गये
सभी निजी हल्के एवं भारी वाहनों के वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि उनके किराये-भाड़े का भुगतान उनके बैंक खाते में ई-पेमेण्ट के माध्यम से किया जाना है, जिनके वाहन उक्त निर्वाचन में प्रयोग किये गये है, वे अपने (वाहन स्वामी स्वयं के) बैंक खाते की पासबुक या कैंसिल चेक की छायाप्रति तथा लागबुक (वाहन में लिए गये ईधन एवं तय की गयी दूरी के अंकन के साथ) भारी वाहनों के अवमुक्ति हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय(आर0टी0ओ0आफिस) तथा हल्के वाहनों के अवमुक्ति हेतु नाजिर सदर कलेक्टेªट, प्रयागराज के कार्यालय में दिनांक 25 अप्रैल, 2022 तक अवश्य जमा कर दें, अन्यथा उनके किराये-भाड़े का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं हो पायेगा और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।