Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News: गमजदा परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे पूर्व मंत्री

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कस्बा में गुरुवार की रात जूता व्यवसायी उमेश गुप्ता की पत्नी और पुत्री की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर 27 लाख रुपये नकदी और करीब 53 लाख रुपये के जेवरात की लूट को अंजाम दिया था।दोहरे हत्याकांड और लूट की वारदात को लेकर कस्बे में दहशत का माहौल है। वहीं पीड़ित परिजन अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दी गयी घटना के खुलासे की माँग कर रहे हैं।शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह पीड़ित व्यवसायी के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार और चश्मदीद बालक से घटना की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को घटना के जल्द खुलासे और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

 

पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकद्दमा

 

व्यवसायी के यहां हुई लाखों रुपए की लूट और दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज करने में ढील बरती गयी जिसके बाद कस्बा के चेयरमैन और संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने जाकर मुकद्दमा पंजीकृत करने को कहा लेकिन थाना पुलिस कार्यकर्ताओं से भी बदतमीजी से पेश आयी जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने फोन पर पूर्व मंत्री को मामले की जानकारी दी गयी।पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद ही पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया।

 

चौबीस घंटे बाद भी पुलिस है खाली हाथ

 

कस्बे में दोहरे हत्याकांड और लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशो का सुराग नहीं लगा सकी है।जिसे लेकर कस्बा के व्यापारी आक्रोशित हैं। विदित हो कि घटना के बाद खुलासे के लिए पुलिस कप्तान ने चार टीमें लगायी हैं लेकिन टीमें 24 घंटे बीतने के बाद भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी हैं जिसे लेकर पीड़ित व्यवसायी और परिजन गुस्से में हैं।

 

पुलिस की ओछी मानसिकता को लेकर ए डी जी से मिलेंगे अरिदमन सिंह

 

 

Agra News: गमजदा परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे पूर्व मंत्री

पीड़ित के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने घटना के चश्मदीद बालक से पूरे मामले की जानकारी ली बालक ने उन्हें 5 बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी दी जबकि पुलिस द्वारा मुकदमे में केवल 2 बदमाशों का ही जिक्र किया गया है और डकैती के मामले को हल्की धाराओं में दिखाकर मामला पंजीकृत किया है जिसे लेकर पूर्व मंत्री खासे नाराज दिखे उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार पुलिस द्वारा ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए डकैती के मामले को हल्की धाराओं में उनके हस्तक्षेप के बाद ही पंजीकृत किया और पार्टी व संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की है उसे लेकर वे शनिवार को पुलिस कप्तान और एडीजी से मिलकर शिकायत करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स