Breaking News

Bihar news जीवन प्रमाणीकरण कार्य ससमय सफलतापूर्वक पूर्ण कराने का निर्देश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारिओ के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य चल रहा है। विभाग द्वारा इस कार्य के लिए 15 जनवरी तक का अवधि विस्तार किया गया है। अभी भी 1.4 लाख पेंशनधारिओ का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है। इस कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए श्रीमती सरनप्रीत कौर, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रखंडों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक एव डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ एक बैठक की गई।

सहायक निदेशक ने जीवन प्रमाणीकरण के लिये लंबित प्रखंडो को नाराजगी जताई। उन्होंने सभी कर्मियों को निदेश दिया कि विस्तारित समय के अन्दर सभी लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिक लंबित मामलों वाले प्रखंडां पर कार्रवाई भी की जाएगी।

बैठक में उपस्थित कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंडों में रोस्टर के अनुसार पेंशनधारिआें को उपस्थित होने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सहायक निदेशक ने पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका इत्यादि का सहयोग लेने की बात बताई।

Bihar news जीवन प्रमाणीकरण कार्य ससमय सफलतापूर्वक पूर्ण कराने का निर्देश

सहायक निदेश ने कहा कि उनके द्वारा स्वयं जीवन प्रमाणीकरण का दैनिक भ्रमण किया जायेगा। जो भी कर्मी प्रखंडो में जीवन प्रमाणीकरण के दौरान निर्धारित रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पाए जायेंगे, उनपर अनुशासनिक करवाई की जाएगी।

Bihar news जीवन प्रमाणीकरण कार्य ससमय सफलतापूर्वक पूर्ण कराने का निर्देश

सहायक निदेशक ने सभी कर्मियों को ग्राहक सेवा केन्द्र के साथ समन्वय स्थापित कर जीवन प्रमाणीकरण कार्य को पूर्ण करने का निदेश सभी कर्मियों को दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स