Breaking Newsबिहार

Bihar News :  गरीबों के राशन मे कालाबाजारी का मामला उजागर

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार। वैशाली जिला बिदुपुर प्रखंड के चकसिकन्दर कल्यणपुर पंचायत के वार्ड नंबर8निवासी मंजू देवी पति मनोज पासवान को राशनकार्ड रहते हूए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन डिलर बैधनाथ राय द्बारा नही दिया जा रहा है।

Bihar News :  गरीबों के राशन में कालाबाजारी का मामला उजागर

दश्ई पासवान को भी राशन नहीं दिया जा रहा है।जबकि आधार कार्ड से राशनकार्ड लिंक किया हूआ है। फिर भी बैधनाथ राय डिलर यह दोनो को राशन नही देता है।बैधनाथ राय डिलर का कहना है कि दोनों राशनकार्ड का नंबर एक ही है।

Bihar News :  गरीबों के राशन में कालाबाजारी का मामला उजागर

मिली जानकारी के अनूसार दोनो राशनकार्ड का नंबर मे अंतर है। सिरियल नंबर अलग अलग है।पहले इसी राशनकार्ड पर मै राशन लिया करते थे।

इधर आकर मुझे राशन नही दिया जा रहा हूँ। जबकि पूर्व मुखियां जुही परवीन मुखियां राशनकार्ड पर लिख दिया कि इन्हें राशन दिया जाएं। फिर.भी राशन डिलर नही दे रहा है।मंजू देवी का कहना है कि मैं प्रखंड का भी चक्कर लगाया फिर भी कोई अधिकारी मेरे गरीब हरिजन की बात को अनसूना दिया।

मैं गरीब हूँ मेरे पास चार पांच बच्चे हैं ।परवरिश करने मे कठिनाई हो रहा है।पति को काम नही मिलने के कारण कठिनाई झेलना पड़ रहा है। जब राशनकार्ड देखा गया तो दोनो का सिरियल नंबर मे अन्तर है।

राशनकार्ड का नंबर इस प्रकार है-

10180130116040800094

दूसरा कार्ड नंबर

10180130116040800093

तीसरा राशनकार्ड नंबर

10180130116040800091यानि तीनों राशनकार्ड का सिरियल नंबर अलग अलग है फिर भी उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स