संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/दिनांक15/12/2021को नेहरू युवा केन्द्र वैशाली(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार)के तत्वावधान मे गणतंत्र दिवस समारोह 2022के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण।प्रतियोगिता का आयोजन राजनारायण महाविद्यालय, हाजीपुर, वैशाली मे किया गया।भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट निर्माण एवं देश भक्ति(सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास)रखा गया था।इस प्रतियोगिता मे वैशाली जिले के सभी प्रखंडो के युवाओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम की विधिवत उद्धाटन हाजीपुर के विधायक अवधेश सिह,जिला युवा अधिकारी श्रेता सिह,महाविद्यालय के प्राचार्य रवि कुमार सिन्हा, जिला परियोजना अधिकारी(नमाणि गंगे परियोजना)मुनेश कुमार, न्याय मंडल के डाँक्टर कुमार रजनीकांत राय,सुमन सिन्हा, उमा पाठक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के सदस्य आदि को तिलक लगाकर, माला पहनाकर मोमेटो देकर सम्मानित किया गया।मे प्रथम विजेता अऔशु भारती, द्बितीय विजेता प्रीति गुणगुण,तृतीय विजेता तनुजा कुमारी रहे।
प्रथम द्बितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः5000रू2000एवं1000की राशि व मोमेटो प्रदान किया गया।कार्यक्रम जिले भर से अपने अपने प्रखंडो से चुनकर प्रतिभागियों ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र के प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे