Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: पूर्व मंत्री ने हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ निकाली भाजपा की जन जागरण बाइक रैली

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह तहसील क्षेत्र से सटी चंबल सेंचुरी ऐरिया को कम करने के लिये पूर्व मंत्री द्वारा अपने समर्थको के साथ निकाली जा रही जन जागरण बाइक रैली गुरुवार को ब्लाक खंड परिसर पिनाहट से निकलकर बाह के कोरथ तक पहुँची। हजारों की संख्या में बाइक रैली में समर्थकों की भीड उमड़ी व लोगों के एकत्रित समूह का पूर्व मंत्री को भारी समर्थन मिला ।इस दौरान रैली का गांव गांव जोरदार उसको वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

 

 

बता दें पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के जनजागरण बाइक रैली निकालने के दौरान मंगलवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चौहान के समर्थको के मध्य हुऐ विवाद के बाद पूर्व से प्रस्तावित बाइक रैली गुरुवार को ब्लाक परिसर पिनाहट से निकाली गयी।

 

इस दौरान रैली से पूर्व आयोजित सभा में उपस्थित फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिह,फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र परमवीर चाहर सहित उपस्थित
सभी ने भारतीय सेना के सीडीएस विपिन रावत को श्रृध्जांलि दी व दो मिनट का मौन रखा।

 

Agra News: पूर्व मंत्री ने हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ निकाली भाजपा की जन जागरण बाइक रैलीइसके पश्चात पूर्व मंत्री अरिदमन सिह भदावर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर व खुद बाइक चलाकर रैली के साथ आगे बढे।इस दौरान हजारो संख्या में बाइको का काफिला पिनाहट ब्लाक परिसर से निकलकर नाहरसिहपुरा, जोधपुरा, उटसाना,क्योरी,उमरैठा,बघरैना, बासौनी,खिल्ली,हरलाल पुरा, अभयपुरा, खेड़ा राठौर,नदगवां, जैतपुर,कोरथ गांव में पुष्प वर्षा के साथ फूल माला साफा पहनाकर लोगों द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किये।जगह जगह गांव गांव लोगो द्वारा पुष्पवर्षा कर रैली का उत्साह बर्धन किया गया। वही यात्रा पिनाहट से 40 किलोमीटर चलकर जैतपुर गांव कौरथ तक पहुची। सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा पिनाहट क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स व पीएसी बल तैनात रहा। बाइक रैली के साथ उप जिलाधिकारी बाह, क्षेत्राधिकारी पिनाहट, क्षेत्राधिकारी बाह, सहित पीएसी बल सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहा। पूरी रैली को पुलिस द्वारा कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई ताकि कोई हरकत ना हो पाए शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम रही।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह , मुन्ना लम्बर , श्यामसुंदर शर्मा , संतोष गहलोत , लाल सिंह चौहान , देवानंद परिहार , रविंद्र परिहार , सुनील गुप्ता , प्रदीप भदौरिया , लालू भदौरिया , महेश कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स