Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news शीघ्र होगा वृन्दावन आश्रम का समुचित विकास

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज चनपटिया प्रखंड अंतर्गत वृन्दावन आश्रम का जायजा लिया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग, पटना के कनीय अभियंता, एसडीएम, एएसडीएम, प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय स्थलों को विकसित करने की कार्रवाई तीव्र गति से प्रारंभ कर दी गयी है। गांधी जी की स्मृति से जुड़े वृन्दावन आश्रम का डेवलप भी शीघ्र कराया जाना है। इस हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई अविलंब प्रारंभ कर दी गयी है।

निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता, पर्यटन विभाग, पटना द्वारा बताया गया कि वृन्दावन आश्रम में चहारदीवारी, पुस्तकालय, संग्रहालय, जनसुविधा, थिमेटिक गेट, सिटिंग बेंच, म्यूजिक फाउंटेन साइनेज, पाथवे, वाटर कियोस्क आदि का निर्माण किया जाना है।

 

 

Bihar news शीघ्र होगा वृन्दावन आश्रम का समुचित विकासजिलाधिकारी ने निदेश दिया कि चहारदीवारी आदि के निर्माण के लिए समूचे स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय ताकि विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने निदेश दिया कि गांधी जी के ग्राम स्वराज, स्वावलंबन के आदर्श, मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को लाभान्वित करने के उदेश्य से एक ट्रेनिंग सेन्टर का भी निर्माण कराया जाय। साथ ही बकरी पालन आदि के प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जाय।

उन्होंने निदेश दिया कि बच्चों के लिए गांधीजी के आदर्शों, विचारों, शिक्षाओं से संबंधित लाइट एण्ड ऑडियो बेस्ड थिमेटिक पार्क का भी निर्माण कराया जाय। साथ ही पर्यटकों एवं ट्रेनिंग सेन्टर में आने वाले व्यक्तियों के अवासन हेतु भी समुचित व्यवस्था डेवलप की जाय।

 

 

Bihar news शीघ्र होगा वृन्दावन आश्रम का समुचित विकासइसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बुनियादी विद्यालय, वृन्दावन एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, वृन्दावन का भी निरीक्षण किया गया तथा पठन-पाठन, खेलकूद, आधारभूत संरचनाओं आदि की जानकारी प्राप्त की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स