अम्बेडकर नगर न्यूजः नहर की पटरी वाली सड़क मे बड़े-बड़े गड्ढे एवं सड़क की सारी गिट्टी उखड़ी।

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे हिसामुद्दीन पुर से बड़ा गांव, रायपुर, हकीमपुर, तेतरिया जाने वाली मुख्य नहर की पटरी पूर्ण रूप से सड़क टूट गई है ।बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है सारी गिट्टी उखड़ कर रोड पर बिखरी पड़ी है यात्रियों का नहर की पटरी पर चलना दूभर हो गया। रायपुर बड़ागांव हकीमपुर तेतरिया का मुख्य मार्ग होने के कारण यह सड़क बनना अत्यंत आवश्यक है यह सड़क मुख्य मार्ग रामबाग जहांगीरगंज को जोड़ती है क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है ।
इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से सबसे ज्यादा दुश्वारियां मरीजों के लिए हो गई हैं ।यदि किसी के घर में बच्चे की पैदाइश है तो इस नहर की पटरी पर चलना जच्चा बच्चा दोनों के लिए खतरा बन जाता है ।यहां के जनता की यही नहर की पटरी मुख्य मार्ग है जो योगी सरकार का गड्ढा मुक्त योजना गड्ढा युक्त होकर रह गया है । सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है यह रोड यहां के जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा का शिकार है विधानसभा का चुनाव सामने है। यहां की जनता यदि सड़क नहीं बनी तो आने वाले जनप्रतिनिधियों जवाब तलब करेगी ।