Agra News: कर्तव्य निर्वहन से मुँह मोड़ रहे अध्यापकों को आइना दिखा रहा परिषदीय विद्यालय गुंगावली

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: तहसील क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से शिक्षक शिक्षिकाओं की दबंगई के चलते जहाँ अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में ताले लटके रहते हैं या अध्यापक रोस्टर बनाकर यदा कदा उपस्थिति लगाने पहुँचते हैं जिसके चलते शिक्षा का स्तर गिर रहा है और नौनिहालों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
वहीं इन सब के बीच क्षेत्र में एक परिषदीय विद्यालय ऐसा भी है जहाँ शिक्षक शिक्षिकाएं नियमित और समयानुसार विद्यालय पहुँचने के साथ साथ लगन और निष्ठा के साथ विद्यार्थियों को अध्ययन भी कराते हैं।यही नहीं विद्यालय में अच्छी संख्या में विद्यार्थी भी पंजीकृत हैं।
यह विद्यालय उन शिक्षक शिक्षिकाओं को आइना दिखा रहा है जो अपने कर्तव्य से विमुख होकर अधिकारियों की मिलीभगत से घर बैठकर वेतन ले रहे हैं।ग्राम प्रधान रविन्द्र बघेल ने बताया कि वह अपने पंचायत के विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हैं और विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को शिक्षकों के सहयोग से निस्तारित करने का प्रयास करते हैं।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सोबरन सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य कराया जाता है और विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट भी लिए जाते हैं।
वह अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय में में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक कॉन्वेंट स्कूल की भाँति ही शिक्षण कार्य कराते हैं।वहीं मीडिया कर्मियों ने अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से प्रश्न पूछकर उनके शैक्षिक स्तर का जायजा लिया तो अधिंकाश बच्चों द्वारा सही जबाब दिए गए।