Agra News: दो बच्चों सहित महिला को पुलिस ने किया बरामद

संवाददाता नरायन
पिनाहट: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव हनुमान का पुरा क्योंरी निवासी जया प्यारी पत्नी स्वर्गीय राजवीर उम्र करीब 38 वर्ष एक माह पूर्व अपने दो बच्चों कालू उम्र करीब 6 वर्ष एवं संदीप उम्र करीब 4 वर्ष के साथ अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। महिला के परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस महिला और बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। सोमवार को थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा लापता महिला और बच्चों की कस्बा पिनाहट के नदगवां तिराहा पर खड़े होने की सूचना मिली ।
जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लापता महिला जया प्यारी एवं दोनों बच्चे कालू और संदीप को सकुशल बरामद कर थाने लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी सोमवार देर शाम पुलिस द्वारा महिला और बच्चों के संबंधित विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी।