Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: परिषदीय विद्यालयों के नहीं सुधर रहे हालात,नौनिहालों का भविष्य तालों में हुआ बंद

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं सरकार शिक्षा को गुणवत्ता पूर्वक बनाने के लिए नित नए प्रयास कर रही है लेकिन सरकार के ही नुमाइंदे सरकार की योजनाओं को पतीला लगाते नजर आ रहे हैं।सोमवार को बाह मनभावती पुरा के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर ताले लटके हुए थे जबकि बच्चे शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे।

 

वही सुबह वैक्सीनेशन करने के लिए भी जब वैक्सीनेशन टीम प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची तो यहां ताले पड़े देख ग्राम प्रधान जितेंद्र शर्मा को सूचना दी जिस पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान ने तत्काल मीडिया कर्मियों को सूचना देकर बुला लिया और विद्यालय की वास्तविक स्थिति और दुर्दशा को दिखाया।ग्राम प्रधान ने मीडिया को दिए वक्तव्य में बताया कि गांव के यह प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय समय पर कभी नहीं खुलते हैं वर्तमान में 9 बजे विद्यालय खुलने का समय है लेकिन विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं सुबह 11 बजे तक आते हैं और उसमें भी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने बनाए गए रोस्टर के मुताबिक यदा-कदा ही आते हैं।

 

 

Agra News: परिषदीय विद्यालयों के नहीं सुधर रहे हालात,नौनिहालों का भविष्य तालों में हुआ बंदकई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इन दबंग शिक्षक शिक्षिकाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है जिसके चलते नौनिहालों का भी भविष्य तालों में बंद होकर रह गया है।वहीं दूसरी ओर सरकार के कोरोना वायरस के बचाव के लिए किये जा रहे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के मामले में भी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लापरवाही किए जाना बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है। वही ग्रामीणों ने भी दबंग शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्यवाही किए जाने और विद्यालय को समय अनुसार खोलें और बंद किए जाने की मांग की है जिससे बच्चे की शिक्षा प्रभावित ना हो।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स