संवाददाता : भूपेंद्र सिंह
संभल हिंदू जागृति मंच के द्वारा पंजाबी मंदिर कोर्ट पूर्वी में शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 22 शिक्षकों को सम्मानित करते हुए द्वितीय उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी को नमन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत एवं उत्कृष्ट सेवाओं के साथ सेवानिवृत्त 22 शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट करके अभिनंदन किया गया। साथ ही देश के द्वितीय उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर एमजीएम कॉलेज के प्रवक्ता दुष्यंत मिश्रा ने छात्र, शिक्षा एवं शिक्षक के अटूट संबंध को स्वीकारते हुए शिक्षकों के प्रति समाज के कर्तव्य की जानकारी दी। मनमोहन गुप्ता ने स्वरचित कविता के माध्यम से शिक्षकों की
उपयोगिता एवं भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक सुबोध कुमार गुप्ता ने आज के परिवेश में शिक्षकों की क्या भूमिका होनी चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किए। वही हिंदू जागृति मंच के प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यद्यपि देश की सेवा करने वाले सभी जनों की भूमिका अभिनंदन करने योग्य है। परंतु शिक्षक केवल वर्तमान ही नहीं संवारता बल्कि अपने देश, समाज और धर्म के भविष्य का निर्माण भी करता है। इस प्रकार शिक्षक की तुलना कभी भी किसी भी तबके से नहीं की जा सकती। इसलिए इसलिए समाज के सभी वर्गों में अध्यापक सिरमौर है और वंदनीय है। आज हिंदू जागृति मंच ने शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करके यही संदेश दिया है कि शिक्षक सम्मान करने का कर्तव्य केवल विद्यालयों का ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठनों का भी है।
इसलिए हिंदू जागृति मंच भी प्रशंसा करने योग्य है। इस अवसर पर सुभाष चंद्र शर्मा, अरविंद शंकर शुक्ला, मेघ सिंह, पंकज कुमार शर्मा, भरत मिश्रा, शलभ रस्तोगी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 22 अध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट करके अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता चरन सिंह भारती, भाजपा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, लोकतंत्र सेनानी चौधरी महिपाल सिंह, सुभाष चंद्र मोंगिया, अजय गुप्ता सर्राफ, कल्कि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता, श्याम शरण शर्मा, प्रवीण रस्तोगी आदि ने विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष रामराज भण्डूला ने की तथा संचालन महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया।