संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया।योजना के तहत ग्रामीणों को दवाओं की किट वितरण की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ सप्ताह योजना का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
जहां बुधवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की देखरेख के लिए 5 हजार रुपए किस्तों के माध्यम से टीकाकरण पूरा होने तक प्रदान किए जाते हैं।

गर्भवती महिलाओं को विधायक एवं स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जानकारी देकर दवाओं की किट वितरण की गई। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय कुमार, ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह, विनोद दीक्षित, भोला राजपूत, सन्नू सूर्यवंशी, गौरव कश्यप, रफीक खान, इंद्र प्रताप सिंह, डीपीसी आगरा मौजूद रहे।